भीसण ताप और बड़ते गर्मी को लेकर जलस्तर भागा निचे, पानी को लेकर मचा तबाही।

0
253



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। प्रखंड के अभि वर्तमान में एक दो पंचायतो को छोड़ सभी पंचायतों में पानी को लेकर हां-हां कर मंच रही है। खास कर जंगली पंचायत के आदी बासी टोले में जो पहाड़ी के तराई में बसे हुए हैं। उन्हें और कठिनाई हो रही है हर घर नल जल की स्तिथी और बुरा हो गयी है। यह लाभ कारी लाखो लाखो से बनी योजना सिर्फ हाथी का दांत सावित हो रहा है। एसे इस योजना को चालू कराने को लेकर प्रखंड के बि डी ओ कृष्णा कुमार लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकीन लाचारी यह है की पी चिदंबरम च डी विभाग में मिस्र ही नहीं है। एक दो प्राबेट मिस्त्री से पी एच डी के कनीय अभियंता राजेन्द्र मंडल कार्य में लगे हैं। कुछ आम जन प्रतिनिधियों का कहना है की पूरे प्रखंड में दर्जनो ही नहीं सौ से ऊपर चापानल बरसों बरसों से मृत पड़ा है कोई देखने बाला नहीं सिर्फ गर्मी के मोसम में ही विभाग का नजर खुलता है। अगर पूर्व में ही पूर्ण ध्यान दिया जाति रहे तो यह समस्या आ नहीं सकती है इस संबंध में बि डी ओ कृष्णा कुमार ने बताया की जल्द से जल्द ही पानी की समस्या को दूर कर दी जायगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here