अग्नि पीड़ित परिवारो के बीच दूसरे दिन भी मुखिया कमलपति देवी ने अपने निजी कोष से 15 परिवारों को राहत सामग्री का किया वितरण ।।

0
273



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। जन सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। इस कार्य के लिए अच्छी सोच के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। ऐसा करने से हम लोग इन बेसहारा लोगों का कुछ देर के लिए दुःख दूर कर सकते हैं। उक्त बातें मझौलिया थाना क्षेत्र के बखरिया पंचायत के वार्ड संख्या 2 दलित बस्ती में पंचायत की मुखिया कमलपति देवी ने अग्निपीड़ितों से मिलते हुए कही ।उन्होंने अग्नि से पीड़ित परिवार से मिलकर दुख कि इस घड़ी में धैर्य से काम लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आपदा के तहत सहायता की राशि मिलेगी ।

इसको लेकर वे काफी प्रयासरत हैं। मौके पर मुखिया ने 15 अग्नि पीड़ित परिवारो को वस्त्र, एवं सूखा राशन,आशियाना बनाने के लिए बॉस, खरपतवार, सहित अन्य सामग्री अपने निजी कोष से उपलब्ध कराया।समाजसेवी मुखिया पति एकबाली राम ने कहा कि भारतीय संस्कृति में कहा गया है कि सेवा परमो धर्मा कहा गया है।

भागवत कथा और रामायण में भी भगवान श्रीकृष्ण और राम ने भी जनसेवा धर्म को निभाया था।मुखिया पुत्र राहुल कुमार ने कहा कि मानव होने के नाते एक व्यक्ति का फर्ज है वह निःस्वार्थ भाव से दूसरे मनुष्य की सेवा करे यही मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। मौके पर सुगभिया देवी, पूनम कुमारी,पूजा देवी , ललिता देवी , बेदमिया देवी , तेतरी देवी , प्रभावती देवी , मरछीया देवी , कैलशिया देवी , प्रतिमा कुमारी , घोगरी देवी , बुधिया देवी , सबिता देवी , कैलाश माझी , लोरिक माझी आदि अग्निपीड़ितों को मुखिया द्वारा साड़ी का वितरण किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here