पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर पंचायत प्रतिनिधि में बने दो गुट एक गुट विरोध में आमरण अनशन करने को लेकर दिया आवेदन।

0
215



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका।

बिहार/बाँका। प्रखंड के फूली डूमर पंचायत में विगत कई माह से पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही है। जहां पंचायत के प्रतिनिधि एवं आम लोग दो गुटों में बट गए हैं एक अच्छा पंचायत के धावा गांव में बनाने को लेकर अंचल अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है जबकि दूसरे गुट सुमित यादव पिता स्वर्गीय दशरथ यादव ग्राम पोस्ट थाना पंचायत फुली डूमर जिला बांका एवं प्रणाम कुमार मंडल पंचायत समिति सदस्य फुल्लीडुमर पूर्वी आनंद कुमार सा पूर्व पंचायत समिति सदस्य फूली डूमर योगेंद्र मुर्मू पूर्व मुखिया फुली डूमर ग्राम कचहरी फुली डूमर के सरपंच लड्डू सोरेन इसके अलावा भी अन्य लोगों के द्वारा धावा में पंचायत सरकार बनाए जाने को लेकर जोरों पर विरोध कर रहे हैं। इन लोगों के द्वारा 1 अप्रैल 2025 मंगलवार को एक लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी फुली डूमर कृष्ण कुमार अंचल अधिकारी मनोज कुमार फुली डूमर थाना प्रभारी फुली डूमर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी फुली डूमर अनुमंडल पदाधिकारी बांका जिला पदाधिकारी बांका आरक्षी अधीक्षक बांका आयुक्त भागलपुर प्रमंडल भागलपुर मुख्य सचिव बिहार सरकार पटना अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग पटना मेल के माध्यम से एवं डाक द्वारा रजिस्ट्री करते हुए सूचना अर्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है। आवेदक एवं आवेदक के सहयोगी ने अपने आवेदन में वर्णित किया गया है कि प्रथम दृश्य सरकार भवन बनाने को लेकर अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा एवं अन्य पदाधिकारी के द्वारा स्थल निरीक्षण करते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया था जिसके आधार पर टेंडर भी निकल गई थी लेकिन वर्तमान पंचायत के मुखिया साइमन मरांडी एवं उनके तमाम सहयोगी लोगों के द्वारा धावा गांव में पुणे फिर स्थल निरीक्षण करते हुए सरकार भवन बनाने को लेकर आना पति प्रमाण पत्र दिया गया है। प्रथम गत सुमित यादव प्रणव कुमार आनंद कुमार योगेंद्र मुर्मू लड्डू सोरेन आदि इन लोगों के द्वारा तमाम पदाधिकारी को आवेदन देते हुए 2 अप्रैल 2025 से आमरण अनशन करने को लेकर तैयारी में लगे हुए हैं इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार से जानकारी लेने पर बताया पंचायत सरकार भवन को लेकर एक आवेदन प्राप्त हुआ है। जिस संबंध में अनशन धारण की बात कही जा रही थी साफ शब्दों में समझाते हुए बता दिया गया है कि प्रखंड मुख्यालय अंश और धारणा का स्थल नहीं है। बिना अनुमति का कोई अनशन यह धरना स्थल बनाएगा तो निश्चित तौर पर कामिनी कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here