यूपी बिहार से सटे मंसा छापर में कुश्ती के सागर में पहलवानों ने दिखाये करतब।

0
726

बगहा से N पांडेय की रिपोर्ट

बगहा/मधुबनी। यूपी बिहार के सीमा से सटे मंशा छापर के स्थानीय नेहरू इंटर कॉलेज के मैदान में विराट दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के मधुबनी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह चंदेल, बब्लू यादव, राजेंद्र उर्फ मुन्ना यादव, डॉ. संदीप श्रीवास्तव इकबाल अंसारी राजू यादव, सगीर आलम, विनय राय, शैलेंद्र दत्त शुक्ला, प्रियंका वर्मा, दिनेश त्रिपाठी आदि ने कुश्ती प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन कर पहलवानों को हाथ मिलवाकर कुश्ती का प्रारंभ किया। खासकर बिहार के दर्शकों के साथ साथ बिहार, यूपी तथा नेपाल के पहलवानों ने अपने अपने करतबों का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कुश्ती के उद्घाटन बनारस के अखिलेश पहलवान व बेद खजनी के बीच कराया गया। जिसमें अखिलेश ने बेद पहलवान को पटखनी देकर दंगल प्रतियोगिता में दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से मंच का समा बांध दिया. चंद्रशेखर मठिया ने टीपू कंपनपुर को, मनोज भैंसाहा ने मनोज बेलवा को, रोहित मदरहन ने विक्रांत गोरखपुर को, वीर बहादुर खेशिया ने सुधांशु सहज्वलिया को, बृजेश बनारस ने गोविंद बभनौली को आसमान दिखाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इन विजयी जोड़ों पहलवानों को आये हुए अतिथियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसी संदर्भ में कुश्ती के आयोजक बजरंगी यादव तथा प्रधानाचार्य नन्दकिशोर यादव ने मुख्य अतिथियों के उनके सर पर पगड़ी बांध कर समान्नित किया। इसके दौरान दंगल प्रतियोगिता आयोजित स्थल पर हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here