कानीमोह वियर मैं गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने को लेकर विधायक ने की विभाग के मंत्री से लिखित शिकायत।

0
390



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। बांका जिले के फूललीडुमर प्रखंड अंतर्गत दो प्रखंडों के सीमा पर बन रहे कानीमोह वियर को लेकर क्षेत्रीय विधायक मनोज यादव से किसानों के द्वारा संवेदक द्वारा सही कार्य नहीं करने को लेकर विधायक से किया शिकायत किसानों ने यह भी बताया कि वर्षों से कानीमोह वियर विभागीय लापरवाही के कारण मृत पड़ा हुआ था बरसों से जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने पर 6 करोड़ 32 लाख 35 हजार के लागत से या बियर का निर्माण क्षेत्रीय विधायक मनोज यादव के प्रयास से कराया जा रहा है लेकिन विभाग में बैठे आला अधिकारियों की मनमानी संवेदक का लापरवाही से करोड रुपए के लागत से बनने वाली यह वियर समय के पूर्व क्षतिग्रस्त होकर बिखर जाएगा स्थानीय लोगों ने विधायक से लिखित में शिकायत की है कि इस कार्य पर शीघ्र ध्यान दिया जाए विधायक मनोज यादव ने इस संबंध में जल संसाधन विभाग के बिहार सरकार के मंत्री को अपने लेटर पैड पर लिखते हुए शिकायत दर्ज कराई है विधायक द्वारा लिखा गया है कि कानी मोह वियर में जो संवेदक द्वारा कार्य कराया जा रहा है उसमे घोर लापरवाही बढ़ती जा रही है गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होने से ढलाई की गई कई जगहों पर दरारें आ गई है प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है संवेदक द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है और स्थानीय किसानों के बातों को नजर अंदाज करते हुए अपनी मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं सूत्रों के जानकारी के अनुसार संवेदक द्वारा एक दूसरे को कहा जा रहा है कि कार्यस्थल पर कोई भी व्यक्ति किसी तरह का व्यवधान पैदा करते हैं तो उसके विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई जाएगी जिससे स्थानीय किसान सा में हुए हैं इसका भाई दिखाकर संवेदक अपनी मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं इस संबंध में जब जल संसाधन विभाग बिजी खरवा के अवर प्रमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार से जानकारी ली गई उन्होंने साफ शब्दों में कहा की कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो रही है कहीं किसी तरह की त्रुटि कार्यों में नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here