सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन।

0
217



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका।

बिहार/बाँका। प्लस टू उच्च विद्यालय खेसर के खेल मैदान में शुक्रवार से के सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस खेल का प्रायोजक के रूप में कृष्ण टीवीएस शोरूम खेसर की और से कराई जा रही है। आज दूसरे दिन के खेल में अमरपुर और मधुबन के बीच 12 ओवर का खेल खेला गया। जिसमें प्रथम बल्लेबाजी मधुबन की टीम सभी ओवर पर 114 रन बन पाया। जबकि अमरपुर की टिम 10 ओभर में दो विकेट खोकर 115 रन बनाकर जीत हासिल की वहीं इस खेल का मेन आफ दी मैच अंकेश कुमार को मिला। अमपायर के रुप में विवेक भारती और प्रिरंजन के द्वारा किया जा रहा था स्कोरर का कार्य सार्थक सिंह के द्वारा किया जा रहा था उदघोसक का कार्य चंचल कुमार और अभिषेक कुमार कर रहे थे खेल मैदान में खेल प्रेमी काफी संख्या में मौजूद थे छक्के और चौके पर खेल प्रेमियो द्वारा ताली बजाते खेलाडियो का हौसला बड़ा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here