




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका।
बिहार/बाँका। शंभूगंज थाना क्षेत्र मुख्य बाजार शंभूगंज से मंगलवार के दिन एक मोटरसाइकिल चोर मुख बाजार स्टेट बैंक के समीप से मोटरसाइकिल लेकर भाग रहा था। इसी दौरान लोगों की नजर पड़ गई और चोरों को खदेड़ना शुरू कर दिया करसोग गांव के दुर्गा मंदिर के समीप से उसे धर दबोचा गया और जम के धुनाई कर दी। और 112 नंबर गाड़ी को सूचित कर हवाले कर दिया समूह कम थाना की पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान उक्त मोटरसाइकिल चोर ने अपना नाम नितीश कुमार पिता दीपक सिंह टेटिया बंबर मुंगेर बताया। शंभूगंज थाना की पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान इसके द्वारा उक्त तीन चोरों का नाम बताया एवं फुली डूमर थाना क्षेत्र के कई गांव से मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में भी जानकारी दी। शंभूगंज थाना के थाना अध्यक्ष द्वारा इसकी सूचना फुली डूमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार को दिया पकड़े गए चोरों के निशान देही पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए टाटिया बंबर थाना पहुंचकर तीन चोर को गिरफ्तार कर एवं चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद करते हुए शंभूगंज थाना लाया गया। जहां से फूली डूमर थाना बबलू कुमार द्वारा शंभूगंज थाने से सभी चोरों को फुली डूमर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष बबलु कुमार के द्वारा दिए जानकारी के अनुसार उक्त सभी मोटरसाइकिल चोर मुंगेर जिला टटिया बंबर एवं पतघाघर निवासी बताया गया है। उक्त मोटरसाइकिल गैंग में से आशीष कुमार पिता विश्वनाथ यादव घर टटिया बंबर नीतीश कुमार पिता रामकृष्ण सिंह उर्फ दीपक सिंह मोनू कुमार पिता धर्मेंद्र सिंह टाटिया बंबर शाहबाज अंसारी पिता सहमुल अंसारी ग्राम पतघाघर जिला मुंगेर बताया गया विगत एक सप्ताह पूर्व फूली डूमर थाना क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी जिसमें उक्त चोरों ने दोनों मोटरसाइकिल की चोरी की कबूल की है। एवं दोनों मोटरसाइकिल भी पुलिस के द्वारा बरामद कर ली गई है। सभी से लगातार थाना अध्यक्ष के द्वारा पूछताछ जारी है। हो सकता है इन गिरोह से और भी चोरी की गई मोटरसाइकिल की भेद खुल सकती है।