




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका।
बिहार/बाँका। बांका जिले के फूललीडुमर प्रखंड के कुल 151 आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय फुलीडूमर के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्य किया गया। फुल्लीडुमर प्रखंड के संघ के अध्यक्ष यशोदा कुमारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बिहार राज्य सेविका सहायिका महासंघ के आह्वान पर कार्यक्रम को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की सूचना 17 मार्च 2025 को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी फुल्लीडुमर चंदन कुमार को लिखित सूचना पांच सूत्री मांगों को लेकर दी गई थी। उसी के आलोक में 20 मार्च 2025 को परियोजना कार्यालय फुल्लीडुमर के समक्ष प्रखंड की सभी सेविकाओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्य किया गया। इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी फुल्लीडुमर चंदन कुमार से जानकारी लेने पर बताया कि धरना प्रदर्शन के संबंध में कोई जानकारी नहीं है 17 तारीख को लिखित सूचना दी गई थी। आज के कार्यक्रम में किसी प्रकार का लिखित ज्ञापन कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है ना मुझे दिया गया है।