


https://patnanews24live.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Image-2025-04-29-at-7.26.49-AM.jpeg
प0 चंपारण बेतिया। प0 चंपारण प्रभारी जिलाधिकारी, श्री अनिल कुमार द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में बिहार जाति आधारित गणना 2022 के तहत प्रथम चरण अंतर्गत अंतर्गत किये जा रहे मकान सूचीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि बिहार जाति आधारित गणना अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य को समयबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक किया जाना है। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते निर्धारित समयावधि में शत-प्रतिशत पूर्ण कराना है। विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सही तरीके से मकानों का सूचीकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। एक भी घर छूटे नहीं, इसका विशेष ध्यान रखना है। उन्होने कहा कि गणना कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। कार्य क्षेत्र में अगर कोई परेशानी उत्पन्न होती है तो उसे तुरंत वरीय अधिकारियों से साझा करें, परेशानियों का त्वरित गति से निराकरण कराया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी चार्ज पदाधिकारी प्रतिदिन कार्य प्रगति की अद्यतन रिपोर्ट ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। अपेक्षाकृत कम उपलब्धि वाले चार्ज पदाधिकारी तीव्र गति से मकानों का सूचीकरण निर्धारित समायावधि के अंदर कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने चार्ज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मकान सूचीकरण कार्य का लगातार अनुश्रवण करते रहें तथा कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करें।प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा सभी एसडीएम, एवं प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को गणना कार्य का प्रत्येक दिन रिव्यू करने तथा कार्य प्रगति में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी सडीएम एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी मकान सूचीकरण कार्य का निरीक्षण भी करेंगे। नगर निगम, बेतिया में तीव्र गति से ससमय गणना कार्य सम्पन्न कराने के उदेश्य से जिले के वरीय अधिकारियों को वार्डवार जिम्मेवारी सौंपी जा रही है। सभी वरीय अधिकारी इसे ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी, जाति आधारित गणना, श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, वरीय उप समहर्ता, श्री रवि प्रकाश, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी एसडीएम, चार्ज पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।