मझौलिया में अफसर नही सुन रहे थे गड़बड़ी की शिकायत तो नल जल योजना की टंकी ने खुद लगाई जोरदार आवाज।

0
838



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना का अनियमिता के शिकायतों का पीछा नहीं छूट रहा है।बेतिया जिले के मझौलिया प्रखंड अंतर्गत हरपुर गढ़वा पंचायत के वार्ड नम्बर 15 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत 14,95,500 रुपए की प्राकलन राशि से बनाए गए नल जल योजना की पानी टंकी में पानी भरने के लिए मोटर का स्विच ऑन करते हुए पानी चालू किया गया कुछ देर बाद पानी की टंकी तेज धमाकेदार आवाज के साथ फट गई । फटने से आस पास के लोगों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पानी का टंकी फटने से लगभग 200 से अधिक लोगो के घरों में पानी का सप्लाई बंद हो गई है।

टंकी के ब्लास्ट होने के बाद इसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गयी। पानी की टंकी के ब्लास्ट करने की आवाज काफी दूर तक लोगों को सुनायी दी। टंकी के फटने से उसमें भड़ा सारा पानी सड़क पर फैल गया जो मुहल्ले में भी प्रवेश कर गया। इसको लेकर ग्रामीणों ने आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया है।वार्ड अध्यक्ष रब्बानी, नशिम आलम, अशोक पडित,विजय साह , अब्दुल बारीक, शेख ईकमत,फकरुल हसन, शेख सिकंदर, रामबाबू साह,संभु साह, शेख मोजाइल, रघुनाथ ठाकुर, बागड़ पडित, जउर आलम, जेयाउल हक आदिग्रामीणों ने बताया इसकी शिकायत कई बार किया गया है लेकिन जे. ई ने इस पर ध्यान नहीं दिया बावजूद टाल मटोल के कारण आज तक टंकी नहीं बदला गया । इस बाबत सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि टंकी फटने की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है। बहुत जल्द ही टंकी को बदला जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here