खेसर थाना अध्यक्ष एवं फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष के द्वारा विधालय के छात्र छात्राओं के साथ नशा मुक्ति दिवस पर निकाली जागरूकता रैली।

0
288



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। विहार सरकार के घोषणा के आधार पर नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण एवं फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार अपने अपने सहायक पुलिस पदाधिकारी पुलीस जवान चौकीदार के सहयोग से एवं छात्र छात्रा के सहयोग विधालय के सभी शिक्षक गण के सहयोग से 22 फरवरी 2025 शनिवार को जागरुकता रैली निकाली गई। खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा समता मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई। वहीं फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा उड़ान अकादमी के छात्र छात्राओं को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई। जहां थाना परीसर से लेकर पुरे भ्रमण कराते हुए नारा भी लगाया गया जो पियेगा शराब उजड़ेगा उसका घर परीवार शराब मुक्ति दिवस मनाएंगे शराब कभी नहीं पियेंगे। इस मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण एवं बबलू कुमार ने बताया की शराब स्वास्थ्य के लिए हानीकारक चिज़ है। शराब ही नहीं किसी भी प्रकार के नशा जैसे शराब के अलावे सिकरेट तंबाकू गुटखा हिरोइन से तमाम प्रकार नीली पदार्थ स्वास्थ्य के लिए हानीकारक है। इसी के लिए आज जागरूक रैली के माध्यम से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इसके साथ ही अन्य प्रकार के जागरुकता अभियान एक सप्ताह चलाया जायेगा और लोगों को जागरुक करते हुए नशा मुक्त विहार बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here