शिव रात्रि के बाद खेसर बाजार होगा अतिक्रमण मुक्त:- अंचल अधिकारी

0
289



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। बांका जिले के फुल्लीडुमर अंचल के अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा शिव रात्रि के बाद खेर बाजार के पुरानी हाट स्थल एवं वर्तमान में लग रहे हाट स्थल एवं मुख्य सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण को शिव रात्रि के बाद अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर दृढ़ संकल्प लिया गया है। अंचल अधिकारी मनोज कुमार द्वारा बताया गया है कि शुक्रवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से एक वार फिर मार्किंग कराई जाएगी और समय सिमा के अंदर अतिक्रमण किए गए लोगों से अपील की जायगी की जो भी व्यक्ति मुख सड़क के किनारे जिस प्रकार से अतिक्रमण कर रखे गए हैं उसे अपनी साधना से हटाते हुए रोड को अतिक्रमन से मुक्त कर दे अन्यथा अगर सरकारी तंत्र के माध्यम से अतिक्रमण को हटाया जाता है तो उस खर्च का भरपाई उसी व्यक्ति को करना पड़ेगा। जिनके द्वारा अतिक्रमण कर रखा गया है। साथ ही पुरानी हाट परिसर एवं वर्तमान जगहों पर लग रही हाट परी सर को भी जिनके द्वारा अतिक्रमण किया गया है वैसे व्यक्ति अपने इच्छा से उस सरकारी जगहों को खाली शिव रात्रि के पहले सुनिश्चित करें। नहीं तो शिव रात्रि के बाद किसी की कुछ नहीं सुनी जायेगी सरकारी कार्य में अगर कोइ व्यक्ति व्यवधान पैदा करने की कोसीस करेंगे तो वे से व्यक्ति कर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया की इस ब तो को लेकर शुक्रवार को खेसर मुख बाजार से लेकर डलवा मोर एवं दसुआ नहर तक माईक से घोषना करादि जायगी कानून का अबहेलना करने पर होगी कार्रवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here