




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। बांका के एनडीए सांसद गिरधारी यादव गुरुवार को दिन के लगभग 4:00 बजे कन्या उच्च विद्यालय खेसर के प्रांगण में उपस्थित होकर प्रखंड स्तरीय एनडीए कार्यकर्ताओं का एक बैठक को संबोधित करते हुए 24 फरवरी को भागलपुर हवाई अड्डा प्रदेश के एसएससी प्रधानमंत्री एवं बिहार के विकास पुत्र मुख्य मंत्री नितिश कुमार के अलावे राज्य के राज्यपाल लोजपा रामविलास नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मोदी उपेंद्र कुशवाहा के आगमन को लेकर काफी संख्या में आज के इस बैठक में उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भागलपुर आगमन को लेकर आमंत्रित किया गया। संसद में उपस्थित सभी एनडीए कार्यकर्ताओं को कहा कि आज से ही आप लोग पूर्ण तैयारी में भीड़ जाए साधन और साध्य की व्यवस्था पूर्ण रूपेण से की जाएगी भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष जदयू के प्रखंड अध्यक्ष एवं एनडीए गठबंधन के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को इस कार्य में मुस्तादी से लगे को कहा गया एवं यह भी निर्देश दिया। की एक-एक जगह चिन्हित कर सूची बनाते हुए शीघ्र उपलब्ध कराया जाए ताकि जो व्यवस्था उपलब्ध कराया जाएगा। साधन वी उसे पॉइंट पर उसे जगह पर पहुंच जाए और सभी कार्यकर्ता दिन के 9:00 बजे तक गांव घर छोड़कर भागलपुर निश्चित समय के पूर्व पहुंच जाए ताकि बांका एवं फुली डूंगर से पहुंचने वाले लोग आगे के कतार में बैठे संसद में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के विकास संबंधी भी जोरदार चर्चा की जिस पर उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर संसद का पुरजोर स्वागत किया। कार्यक्रम के पूर्व सांसद गिरधारी यादव को एनडीए के करता हूं द्वारा माला एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
इस बीच कार्यक्रम समाप्त के बाद क्षेत्रीय समस्याओं से भी लोगों ने संसद को अवगत कराया मुख्य समस्या खेसर डलवा मोर शंभू गंज सड़क निर्माण को लेकर जोरदार विरोध करते हुए बताया गया कि संवेदक द्वारा खेसर डलवा मोर शंभूगंज जो कार्य किया जा रहा है वह गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है काफी घटिया स्तर का कार्य किया जा रहा है। इसका शीघ्र जांच कराई जाए और ऐसे संवेदक को काली सूची में निश्चित तौर पर डाला जाए आम लोगों में यह भी कहा कि खेसर डलवा मोर शंभूगंज एवं केसर तारापुर जिलानी सड़क की जर्जर हालत को लेकर बरसों से लोगों की मांग थी की अच्छी तरीके से इस दोनों सड़क का निर्माण कराया जाए। जनप्रतिनिधि के सहयोग से दोनों साथ में कार्य भी प्रारंभ की गई है लेकिन जिस तरीके से कार्य होनी चाहिए वह कार्य नहीं हो पा रही है जिससे आम लोगों में काफी गुस्सा और विरोध है सांसद महोदय ने इस पर ध्यान आकृष्ट करते हुए पथ निर्माण विभाग के जिला स्तरीय बड़ी पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंतर्गत जांच कमेटी गठन कर जांच करने के कहा गया। इस बात को लेकर उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं ने जोरदार शब्दों से ताली बजाकर संसद का स्वागत किया और कहा कि दोनों रोड से हम लोग बराबर उपेक्षित रहे हैं और आपके रहते भी इस बार सड़क सही ढंग से नहीं बन पाया तो पुणे हम लोग इस सड़क से उपेक्षित हो जाएंगे कुछ लोगों ने तो बांका से भितिया नवादा रेल परियोजना को विस्तारित कारण के संबंध में भी एवं बांका के हवाई अड्डा को विस्तारित कारण करने को भी लेकर चर्चा की गई सांसद ने प्रश्न के उत्तर देते हुए कहा जब देश पैमाने पर और राज्य पैमाने पर हर क्षेत्र में विकास हो रहा है तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में यह भी विकास से वंचित नहीं रहेगा इन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को यह भी कहा कि लोकतंत्र में मतदाता मालिक होते हैं। आपके ही एक-एक वोट से सरकार बनती है लोकतंत्र में संविधान के नियम के अनुकूल 5 वर्ष में लोकसभा या विधानसभा पंचायत स्तर का चुनाव होता है जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि के द्वारा ही क्षेत्र का विकास किया जाता है 24 फरवरी सोमवार भागलपुर हवाई अड्डा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मन निधि का वितरण एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए करेंगे बिहार के अंग क्षेत्र भागलपुर से पूरे देश स्तर पर किसान सम्मान निधि वितरण कर हर किसानों के खाते में दो हजार की रासी भेजेंगे जो देश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। इन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों का कल्याण उनकी खुशहाली और समृद्धि को लेकर हर वक्त प्राथमिकता के सूची में रखा करते हैं किसान सम्मान निधि के साथ-साथ प्रधानमंत्री द्वारा देश पैमाने पर आयुष्मान कार्ड जिसमें प्रत्येक वर्ष 5 लाख निशुल्क चिकित्सा का प्रावधान किया है जो जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास के नारा के साथ कार्य कर रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर घर विहीन परिवार को देने का काम प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है। आज प्रधानमंत्री के विकास कार्यों से देश के सभी जाति धर्म के गरीब खुशहाल हो रहे हैं वही बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी विकास के कार्यों को इन्होंने एक-एक कर बनाया और पूर्व के सरकार और वर्तमान की सरकार के तुलना के अनुरूप देश और राज्य के विकास के संबंध में जोरदार से आज के इस कार्यक्रम एनडीए कार्यकर्ता के बैठक में संसद के द्वारा रखा गया। अंत में सांसद ने अपनी वक्तव्य समाप्त करते हुए पुनः एक बार 24 फरवरी को भागलपुर आगमन को लेकर काफी संख्या में आमंत्रित किया इस मौके पर संसद के साथ उपस्थित वरिष्ठ एवं कार्यकर्ताओं में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अनुजा नंद अनुज जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह पूर्व जिला परिषद सदस्य कमल कांत यादव प्रखंड सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह उर्फ राजा शंकर पासवान अरविंद यादव अशोक देव संजय मांझी सुदर्शन शाह विवेकानंद तांती राजेश राय पूर्व युवा जिला जदयू अध्यक्ष संजय मंडल पूर्व मुखिया संतोष यादव पिंटू यादव सुभाष प्रसाद सिंह चंदन सिंह कुणाल भगत कुणाल भगत शिवकुमार उपाध्या विवेकानंद मॉडल अमरेन्द्रर राउत अशोक भगत राम लखन भगत सोनू कुमार इसके अलावे भी आज के बैठक में सौकडो की संख्या में एन डी ए कार्यकर्ता उपस्थित थे।