घात लगाए बैठे पति ने कोर्ट परिसर से निकल रही पत्नी के साथ मारपीट कर किया घायल।

0
431



Spread the love

बगहा। बगहा कोर्ट में पति-पत्नी आए हुए थे। दोनों के बीच कोर्ट में विवाद की सुनवाई हो रही है। जैसे ही पत्नी कोर्ट परिसर से बाहर आई, घात लगाए पति ने बाइक पर सवार होकर पत्नी के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गया। जख्मी पत्नी को स्वजन अस्पताल इलाज के लिए लाए। पीड़ित पत्नी अनुष्का कुमारी ने बताया कि मेरी दो पुत्रियां हैं। मेरे पति रवि कुमार रामनगर थाना के तौलाहा निवासी है। मारपीट किया था जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद न्यायालय में सुनवाई चल रही है। बुधवार को जैसे ही मैं कोर्ट से बाहर आई। मेरे पति उनके जीजा आदि घात लगाकर मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिए। स्वजन के साथ अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए आई। पीड़िता ने बताया कि 2 साल पूर्व मेरी शादी हुई थी। मेरे पिता लौकरिया थाना निवासी स्व. प्रभु साह दहेज देकर शादी किए थे। शादी के बाद दो पुत्री होने के बाद मुझे मारपीट और प्रताड़ित किया जाता रहा है। मैं अपने मायके में भाइयों के साथ रहती हूं। आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान आकर मुझसे मारपीट किए। मारपीट करने के बाद पीड़िता के पति भी अस्पताल में जाकर इलाज अपने बचने के लिए कराया है। कार्यरत चिकित्सक ने स्थानीय पुलिस से संबंध स्थापित करने के लिए लिखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here