




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना परीसर एवं खेसर थाना परीसर में फुल्लीडुमर में प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार एवं खेसर थाना में प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के उपस्थित में अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्बारा अलग अलग समय में भुमी मामलों से संबंधित मामलों को सुनते हुए कहीं। मामला को लेकर अंचल अमीन के द्बारा नापी कराने का आदेश दिया गया तो कहीं मामला को दोनों पक्षों के कागजातों का अवलोकन करते हुए कागजात के अभाव में अगले शनिवार को पार से सभी कागजातों के साथ दरवारी में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। वहीं खेसर थाना में प्रथम पक्ष प्रवीण कुमार भगत पिता राम लाल भगत एवं द्बतीय पक्ष प्रदीप कुमार चौधरी पिता रामेश्वर चौधरी दोनों के बयान को सुन समझ कर तथा दोनों के काग जातों को देखते हुए दोनों पक्षों को यह निर्देश दिया गया की अंचल अमीन से नापी कराते हुए नापी की गयी प्रतिवेदन के आधार पर अपने अपने हक पर कायम रहे थे। इसके पूर्व अगर कोई पक्ष विवादित जिन पर किसी प्रकार का कार्य कर रहे हैं तो तत्काल निर्देश के आलोक में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करेंगे अन्य था कार्य वाही की जायगी वहीं इस संबंध में थाना के पुलीस प्रसासन को नजर बनाये रखने को कहा गया है।