बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत पटखौली थाना क्षेत्र के नरईपुर बैंक से पैसा निकासी कर बाहर निकल रहे शख्स से पचास हजार रुपये की लूट अज्ञात अपराधियों ने कर लिया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो फुटेज के आधार पर पटखौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पीढ़ित व्यकि ने बताया कि लड़की के शादी के लिए पैसे निकाल कर घर जा रहा था तब तक घटना हो गई। पीड़ित वीरेंद्र चौधरी नौरंगिया थाना के सिरसिया के निवासी है।