बगहा नगर में मनाया गया कैलाश सत्यार्थी का जन्मदिन।

0
586

बगहा। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित विश्व प्रसिद्ध बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के जन्मदिन के अवसर पर नगर के अंसारी टोला में स्टार कोचिंग सेंटर में बच्चें व बच्चियों के साथ सुरक्षित बचपन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चें व बच्चियों के बीच जरनल नॉलेज से संबंधित सवाज पूछे गए सही जवाब देने वाले बच्चें व बच्चियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत बच्चें व बच्चियों में किरण कुमारी, सवाती कुमारी, मुस्कान खातून, अफ़रोज़ आलम, रिशु कुमार को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बच्चों को बाल अधिकार व समाज के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में बताया गया। बताते चलें कि देश के गौरव कैलाश सत्यार्थी के जन्मदिन पर देश के अलग- अलग राज्यों के अलग- अलग जिलों में स्थानीय गैर सरकारी संगठनों, स्वयं सेवकों, कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों के साथ सुरक्षित बचपन दिवस मनाया गया। महत्वपूर्ण है कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन बिहार झारखंड के 50 जिलों में लंबे समय से बाल संरक्षण के विषय जैसे बाल मजदूरी, बाल दुर्व्यापार, बाल विवाह, बाल यौन शोषण के मुद्दे पर सघन जागरूकता अभियान चला रहे है। जोखिमग्रस्त परिवारों के साथ गांव में काम करना, बच्चों को शिक्षा व अन्य मुख्यधारा से जोड़ना, बाल संरक्षण तंत्रों को स्थानीय हितधारकों के साथ मिलकर सुदृढ़ करने आदि महत्वपूर्ण कार्य गांव में कार्यकर्ताओं व स्थानीय संस्थाओं के माध्यम से किये जा रहे हैं। महत्वपूर्ण यह भी है कि बाल श्रम निषेध, बाल विवाह निषेध, पोक्सो आदि जैसे सख्त कानूनों के वाबजूद बच्चों के साथ हर तरह का शोषण जारी है। इसलिए आज के दिन को बाल अधिकारों की रक्षा की दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस अवसर पर स्टार कोचिंग सेंटर के शिक्षक मुक्ति मो. गयासुद्दीन कासमी, मो. शिक्षक जिशान अली समाजसेवी हज़रत अली, निजामुद्दीन अंसारी, रागिब हुसैन गद्दी आदि मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here