




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। 10 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक चलने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना अभियान अंतर्गत आवास प्लस टू सर्वे से संबंधित प्रखंड अंतर्गत पथडडा पंचायत अंतर्गत पथडडा महादलित टोला अम्बेडकर चौपाल पथडडा में बि डी ओ कृष्णा कुमार के उपस्थिति में कार्य शाला का आयोजन किया गया जिसमें पथडडा पंचायत के उप मुखिया भारती देवी के साथ पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे बि डी ओ कृष्णा कुमार के द्बारा उपस्थित कार्य शाला ग्रामीणो को समझाते हुए बताया कि जो परीवार आभास से वंचित हैं। वे से परीवार के लोग अपना नाम सुची में अंकित कराने का कार्य करेंगे नाम अंकित को लेकर आधार कार्ड बैंक का के खाता एवं राशनकार्ड जाब कार्ड आवश्यक है जो कर्मी आप के दरवाजे पर नाम जोड़ने जायेंगे उन्हें कासी प्रकार का रासी नहीं देना है अगर कोई रासी की मांग की जाती है तो इस संबंध में प्रखंड मुख्यालय फुल्लीडुमर में इसकी सूचना देने का कार्य करें इसके अलावा भी कयी प्रकार की जानकारी बि डी ओ द्बार सरकारी योजनाओं के संबंध में देने का कार्य की ये।