23 वर्षीय सुमन कुमार उर्फ मंटू विगत चार माह से गायब हो जाने के संबंध में पिता के द्वारा फुली डूमर थाना में दिया गया लिखित आवेदन।

0
285



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। फुली डूमर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत कैथा के कैथा गांव निवासी राधेश्याम यादव के 23 वर्षीय पुत्र दिमागी हालात सही नहीं होने के कारण सितंबर माह से घर से गायब हो गया है। जिसका पता परिजनों के द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी कहीं आता पता नहीं चल रहा है। अंत में राधेश्याम यादव के द्वारा अपनी कोई पुत्र के संबंध में फूली डूमर थाना में रविवार को एक लिखित आवेदन दिया गया है। इस संबंध में सीताराम यादव ने बताया कि मेरे पुत्र सुमन कुमार उर्फ मंटू यादव का दाया हाथ कटा हुआ है ब्लू कलर का लूजर एवं फीका सुगा पंखी की सर्ट पहले हुआ है। खोए पुत्र के पिता राधे श्याम यादव ने अपना मोबाइल नंबर 726181 26 27 देते हुए बताया कि जिन सज्जनों को सुमन कुमार उर्फ मंटू मिल जाता है तो इस नंबर पर जानकारी देने का काम करें मैं उन्हें निश्चित तौर पर मेहनत आना के रूप में परितोषित दूंगा। इधर इस संबंध में फूली डूमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार द्वारा बताया गया खोए हुए सुमन कुमार उर्फ मंटू के पिता के द्वारा एक आवेदन लिखित रूप में दिया गया है। आवेदन के आलोक में पुलिस के द्वारा जिले थाने के अलावे अन्य थानों को भी सूचना उपलब्ध करा दी गई है। अगर कहीं मिल जाता है तो इसकी जानकारी परिजनों को उपलब्ध करा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here