




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राता अंतर्गत खेसर फुल्लीडुमर मुख्य सड़क सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुली डूमर के बगल में खेल मैदान के सेट धनकुडिया गांव के पास पंचायत सरकार भवन करोड़ों रुपए के लागत से कार्य संवेदक द्वारा प्रारंभ किया गया है। जहां कार्य के गुणवत्ता पर पंचायत के मुखिया सुनीता देवी के पति मुखिया प्रतिनिधि उमाशंकर यादव ने सवाल खड़ा कर दिया है। कलम की गुणवत्ता के संबंध में मुखिया प्रतिनिधि उमाशंकर यादव ने बताया कि बेसमेंट ढलाई में जहां चार इंच मोटा आरसीसी ढलाई करना है। वहीं इसकी मोटाई में कमी पाई गई। एक नंबर इट के बदले तीन नंबर इट लगाई जा रही है। सीमेंट की मात्रा भी कम दिया जा रहा है। पिलर में रिंग की दूरी प्राक्कलन के अनुसार नहीं है। इसके अलावे भी मुखिया प्रतिनिधि ने कई सवाल खड़ा कर दिए हैं। मुखिया प्रतिनिधि ने संवेदक को यह भी कहा की कार्य के स्थल पर बेसमेंट ढलाई के वक्त कनीय अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता नहीं थे। मिस्त्री और मजदूर अपने मन मुताबिक संवेदक एवं उनके मुंशी के इशारे पर जैसे तैसे काम कर रहा है। जिस मकान का नीव कमजोर हो जाएगा और यह करोड़ों रुपए के लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का भविष्य समय के पूर्व टूटने और बिखरने लगेगा। मुखिया प्रतिनिधि ने यह भी कहा की कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार की समझौता संवेदक एवं संबंधित पदाधिकारी से नहीं किया जाएगा। इन्होंने यह भी कहा कि संवेदक से टेक्निकल पदाधिकारी का नंबर उपलब्ध कराने को कहा गया है। ताकि उनसे बात कर हम सारी समस्याओं से अवगत करा सके।