प्रखंड सभागार फुल्लीडुमर उप प्रमुख के अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित।

0
382



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड उप प्रमुख बेनी शंकर यादव के अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें निम्न प्रस्ताव लिया गया है पंचायत समिति के बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा नल जल विद्युत विजली पोल टानफरमर बिजली बिल सुधार भित्तियां पंचायत के महोली गांव में विद्युतीकरण भुमीहिन व्यक्तियों को 05 डीसमिल जमीन देने प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों का नाम जोड़ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय भवन निर्माण शीघ्र हो फुल्लीडुमर डेम के पास पक्की सड़क का निर्माण विहार सरकार के मुख्य सचिव के द्बारा कयी वार प्रस्तावित प्रखंड खेसर को समिति के सदन के द्बारा प्रस्ताव की मांग की गयी है समिति सदस्य रामानंद यादव के द्बारा इस प्रस्ताव को जोर दार शब्दों में रखा इसके साथ हुए आज के पंचायत समिति के बैठक में लिये गये सभी प्रस्तावों को सुची बंध करते हुए शीघ्र संबंधित विभाग एवं सरकार को भेज देने की बात कही गयी बैडक प्रारंभ होते ही सदन के सदस्य रामानंद यादव पूर्व बैठक में लिए गए सभी प्रस्तावों की जानकारी मांगी गई जो आज के सदन के बैठक में गत बैठक की सम्पुष्टि नहीं हो पाई जिस कार्न कुछ देर के लिए बैठक रुका रहा वहीं बि डी ओ द्बारा समझाते हुए बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गयी।

जिसमें सारे प्रस्ताव को लिया गया इस मोटे पर विडीयो कृष्ण कुमार सीओ मनोज कुमार पियो राजीव कुमार एम ओ नवीन कुमार सी डी पी ओ चंदन कुमार श्रमप्रवर्तन पदाधिकारी मनोज प्रभाकर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार सिंह विधुत विभाग के कनीय अभियंता पि एच डी के कनीय अभियंता पंचायत सचिव नंदकुमार पंडीत के अलावे समिती के सभी सदस्य गण उपस्थित थे रामानंद यादव भारती देवी प्रतिमा देवी रीता देवी सोनिया देवी पुष्पा राय अनिता देवी प्रणव कुमार राजेश कुमार जयराम मरांडी इसके साथ ही अन्य समिति सदस्य गण के साथ मुखिया विनय कुमार सिंह चंदन कुमार चंपा देवी बबिता भारती के साथ ही सभी मुखिया गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here