किराने की दुकान में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा देने से लाखों रुपए के सामग्री जल कर हुई राख।

0
298



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। प्रखंड के पथडडा पंचायत अंतर्गत लौंडिया गांव निवासी पिंटू यादव के किराना दुकान में अज्ञात लोगों द्वारा शनिवार के मध्य रात्रि आग लगा देने से किराना दुकान में रखें 40000 नगद इसके साथ ही लाखों रुपए की किराने दुकान में रखें सामग्री जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी पिंटू यादव ने फूली डूमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार को दिया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची। पीड़ित पिंटू यादव ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा मेरे दुकान में शनिवार के लगभग रात्रि के 12:00 बजे आग लगा दिया जिस दुकान में रखें चावल दाल गेहूं धान चना किराने की सारी सामग्री काउंटर में रखें नगद राशि 40000 सहित पूरा दुकान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने दो लाख रुपए की किराना सामग्री जलने की बात कही गई। घटना को देखकर गांव के तमाम लोग शुभचिंतक लोग मरमाहित हो गए। वही इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार काफी मर्माहत है एवं परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।

इस घटना पर उप मुखिया आरती देवी मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार विनोद यादव समिति सदस्य बबीता देवी सहित अन्य लोगों ने भी इस दुख भरी घटना को लेकर काफी दुख व्यक्त किया है। पीड़ित पिंटू यादव के द्वारा बताया गया कि सोमवार को घटना के संबंध में अंचल कार्यालय में भी लिखित सूचना दी जाएगी। घटना के संबंध में समाचार लिखे जाने तक फूली डूमर थाना में आग लगने के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध कोई आवेदन प्राप्त नहीं है। थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के तरफ से आवेदन प्राप्त होते ही जांचों प्रांत निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here