तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज, मझौलिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर साबिर अली ने किया उद्घाटन।

0
507



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मदरसा इस्लामिया सेमरा ब्रित के ऐतिहासिक खेल मैदान में तीन दिवसीय सेमरावृत्त वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर साबिर अली ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के साथ-साथ जीवन में खेल का बड़ा ही महत्व है। तनाव और भाग दौड़ भरे जिंदगी में खेलकूद आनंद जोश जुनून और हर्ष प्रदान करता है ।खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि खेलकूद में हार जीत अनिवार्य अंग है। हारने वाली टीम को हतोत्साहित नहीं होना चाहिए बल्कि दुगुनी प्रयास के साथ मनोबल और हिम्मत के बल पर फिर से जीतने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही जीतने वाली टीम को अपनी जीत पर अहंकार नहीं करना चाहिए क्योंकि खेल में कब पासा पलट जाए कोई नहीं जानता है।उद्घाटन मैच सेमरा और अधकपरिया की टीम के बीच खेला गया जिसमें अध कपरिया की टीम विजेता रही। इस टूर्नामेंट के व्यवस्थापक मतीन आलम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष क्रिकेट फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों का आयोजन किया जाता रहता है। इसमें ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहता है। उद्घाटन मैच में रेफरी शेख होदा परवेज आलम तथा कॉमेंटेटर एहसान अहमद और मतीन आलम मोहम्मद कमरुज्जमा की काफी उल्लेखनीय भूमिका रही। इस अवसर पर शमशाद आलम, जहुर मियां ,महताब आलम वार्ड सदस्य मोहम्मद अब्दुल्ला, फिरोज आलम , इस्तखार अहमद , इमामुद्दीन अंसारी, हरिंदर यादव, राकेश राम, जाकिर हुसैन,अल्तमश रेजा सहित भारी मात्रा में दर्शक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here