नदी में पुल नहीं होने के कारण मध्यगिर मंदिर जाने में होता है भक्तजनों को परेशानी।

0
408



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बिहार/बाँका। प्रखंड के फूली डूमर पंचायत अंतर्गत शहरोई नदी में पुल निर्माण बरसों पूर्व से नहीं होने के कारण खासकर बरसात के समय में आना-जाना बिल्कुल बाधित हो जाता है पंचायत के मुखिया साइमन मरांडी पूर्व जिला परिषद सदस्य कमलाकांत यादव समाज से भी दिनेश यादव कांग्रेस यादव मनोज यादव सोहन यादव शेखर यादव आदि लोगों ने बताया कि इस पुल निर्माण को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई है साथ ही चुनावी मौसम में भी स्थानीय लोगों के द्वारा जनप्रतिनिधियों को कई बार स्कूल निर्माण के संबंध में कहा गया है कि अगर शहरोनी नदी में पुल का निर्माण हो जाता है तो मध्य गिरी शिव मंदिर जाने में भक्त जनों के अलावे अन्य लोगों को भी काफी सुविधा होगी वहीं मध्य गरी धावा भितिया मयुरनाचन आदि इन गांव के लोगों के अलावे भी कयी गांवों के लोगों को पुल निर्माण होने से सुविधा होगी पूर्व जिला परिषद सदस्य कमलाकांत यादव ने बताया कि सहरोय नदी के उस पर मेरा कई एकड़ जमीन है नदी में बराबर पानी रहने के कारण खेतों का जोत आवाद स्वयं नहीं कर पाते हैं नतीजा यह होता है की नदी के उसे पर के गांव के लोगों को ही खेत भोली के रूप में देना पड़ जाता है पूर्व पार्षद ने यहां तक भी कहा की स्कूल निर्माण को लेकर कई बार संसद या विधायक को भी संज्ञान में दिया गया है लेकिन आश्वासन मिलने के बावजूद भी आज तक इस शहरोय नदी में पुल निर्माण नहीं हो पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here