




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। प्रखंड के सभी आशा दीदी का एक बैठक आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर पि एच सी फूली डूमर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संदीप कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई एकदिवसीय बैठक में सभी आशा दीदी को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया इस परीक्षण के दौरान सभी आशा दीदी को यह निर्देश भी दिया गया कि घर-घर जाकर योग लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है इस मौके पर उपस्थित विषय रोहित कुमार आरोग्य मित्र सौरभ कुमार के द्वारा सभी आशा दीदी को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने यह भी बताया कि आयुष्मान कार्ड जिन-जिन लोगों द्वारा बनाया गया है उन लोगों को प्रति वर्ष 5 लख रुपए तक का मुक्त इलाज सरकार द्वारा चिन्हित अस्पतालों में किया जाएगा वही इन्होंने यह भी बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुली डूंगर में निशुल्क का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है जो भी लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित है वैसे लोग काउंटर पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं इसके लिए आधार कार्ड नितांत आवश्यक है।