




मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज के यूनिट हेड डॉ. जय प्रकाश त्रिपाठी ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि चालू सत्र 12 नवंबर से शुरू होगा।उन्होंने कहा कि इस बार गन्ना पेराई का लक्ष्य 60 क्विन्टल निर्धारित किया गया है।उन्होंने कहा कि बिगत वर्षो का गन्ना भुगतान पाई पाई किसानों के खाता में भेज दिया गया है।इस बार गन्ना भुगतान की कोई समस्या नही होगी।पहले से बेहतर ढंग से भुगतान करने की बात कही।उन्होंने किसानों से सहयोग मांगा तथा कहा कहा कि साफ सुथरा और गेल्हा रहित गन्ना की आपूर्ति करे।उन्होंने कहा कि टेकनिकल टीम ने बड़े बारीकी से काम किया है।पेराई के दौरान कोई यांत्रिक गड़बड़ी नही होगी।उन्होंने कहा कि किसानों के पास आपूर्ति के लिए पर्ची भेज दी गई है।उन्होंने किसी भी समस्या के समाधान के लिए गन्ना विभाग से संपर्क करने की बात कही।मौके पर एजीएम रमाकांत मिश्र , जीएम इंजीनियरिंग संतोष कुमार , अखिलेश कुमार सिंह , यू एन राय , नंद किशोर सिंह आदि मौजूद थे ।