



बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथवरिया थाना के नौगांव गांव में बकरी चरा रही मां बेटी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने मार पीट में घायल माँ और बेटी को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचे। मौजूद चिकित्सक डॉक्टर एसपी अग्रवाल द्वारा दोनों का इलाज किया गया। घायल महिला अफरोज आलम की पत्नी सजदा खातून ब इनकी 14 वर्षीय पुत्री सहाना खातून ने बताया कि हम लोग अपनी बकरियों को खाली खेत में चला रहे थे। इसी बीच गांव के ही राणा प्रताप राव, अमन कुमार राव, ददन कुमार राव लाठी व डंडो से मार पिट किया जिसमें सिर फाट गया है। वही इस मामले में बथवरिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। आवेदन प्राप्त नही हुआ है। आवेदन मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।










