




बेतिया/बगहा। जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय , बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ,बगहा एसडीएम कुमार गौरव के द्वारा संयुक्त रूप से दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु बगहा, तथा पटखौली थाना के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया तथा विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा मेला को लेकर शांति सुरक्षा और विधि व्यवस्था को बनाए रखने हेतु बगहा पुलिस जिला अंतर्गत सेमरा, चिउटाहा, गोवर्धना, गोबरहिया,लौकरिया, थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर पहुंच हमारे संवाददाता ने ग्राउंड रिपोर्ट पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया है, रिपोर्ट के अनुसार पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है। क्षेत्र में उपद्रवियों पर पैनी नजर बनाए रखने को लेकर बगहा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सेमरा थानाअध्यक्ष संपत कुमार सिंह यादव द्वारा थाना क्षेत्र स्थित सेमरा, कटकुइयां, समेत तमाम पूजा पंडालो का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई। थाना क्षेत्र स्थित पूजा मंडपों एवं मंदिरों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की क्यू आर टी टीम, मोटरसाइकल दस्ता, महिला सुरक्षा बल,अतिरिक्त पुलिस बल पूरी चौकसी बरत रही है।
थानाध्यक्ष संपत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है, सेमरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था के लिए सादे लिबास में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। बता दें कि रात्रि में मोबाइल दस्ता टीम के साथ स्वयं विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते नजर आ रहे हैं। वही गोवर्धना थाना अध्यक्ष अनिल गुप्ता थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थलों एवं मंडपों तथा मंदिरों का स्वयं निरीक्षण करते दिखे, देर शाम को गुदगुदी पंचायत के संतपुर बैराटी माई स्थान का उन्होंने निरिक्षण किया, मौके पर पूजा समिति के सदस्यों तथा मुखिया प्रमोद ठाकुर मौजूद थे । वहीं उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान शांति भंग करने वालों और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थलों एवं मंडपों पर पुलिस तैनात है सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जारही है ,आपत्तिजनक और अश्लील पोस्ट से अपने को दूर रखें अन्यथा उनके ऊपर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं चिउटांहा थानाध्यक्ष उदयभान सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थलों एवं मेलों में पुलिस बलों कि तैनाती कि गई है, उन्होंने लोगों से अपील किया कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं कानून को अपने हाथ में नही लें तथा प्रशासन का सहयोग करें। विधि व्यवस्था बनाए रखने और मोबाइल दस्ता टीम में थानाध्यक्ष के साथ अपर थाना अध्यक्ष एवं अधिनस्थ पुलिसअधिकारी शामिल है। वहीं गोबरहिया थानाध्यक्ष रामानंद साह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी पूजा स्थलों पर शांति सुरक्षा हेतु पुलिस बलों की तैनाती की गई है ,स्वयं भी निरीक्षण किया जा रहा है शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा का त्योहार लोग मना रहे हैं,पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त है, बता दें कि कुछ स्थानों पर मूर्ति विसर्जन भी कर दिया गया है ,