




बिहार/बांका। फूली डूमर थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त होते ही पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के लौढिया गांव निवासी गेना लाल यादव को महुआ शराब पीने के नशा में गनोरा गांव के समीप मुख्य सड़क पर गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार शराबी गेना लाल यादव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई है थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने उक्त शराबी गेनालाल यादव पर मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज करते हुए पुलिस अभिरक्षा में जुर्माना हेतु बांका न्यायालय भेज दिया गया है थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने यह भी बताया अभी दुर्गा पूजा का मुख्य समय चल रहा है शराब कारोबारी एवं शराब पीने वाले जो भी पकड़े जाएंगे उन्हें किसी भी शर्त पर बक्सा नहीं जाएगा