




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बांका। बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत पंचायत केंदुआर के वार्ड संख्या 13 के महादलित टोला चौकठ में डायरिया जैसे जानलेवा बीमारी से दर्जनों लोग पिडीत हो चुके हैं दो पीड़ितों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर डॉक्टर शाहाबज आलम द्वारा करते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बांका भेज दिया जबकि आधा दर्जन लोगों का इलाज अमरपुर सरकारी अस्पताल में करते हुए मायागंज भागलपुर भेज दिया गया है।
वहीं कुछ का इलाज प्राइवेट क्लीनिक अमरपुर डॉ अंजनी कुमार के यहां चल रहा है वार्ड सदस्य पप्पू दास ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मेंदर मांझी दीपक मांझी बादल मांझी एवं महेंद्र माझी की पत्नी का इलाज अमरपुर में चल रहा है वार्ड सदस्य पप्पू दास ने एवं पंचायत के मुखिया बनवारी लाल तांती के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार को इस बात की जानकारी सोमवार के रात्रि को दिया है वीडियो कृष्ण कुमार ने जानकारी प्राप्त होते ही प्रभावित चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क करते हुए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है