जिला नियोजनालय में 25 सितंबर को होगा जॉब कैम्प का आयोजन, 200 पदों के लिए अभ्यर्थियों का किया जायेगा चयन।

0
1061



Spread the love

बेतिया। श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिला नियोजनालय, बेतिया के प्रांगण में दिनांक-25.09.2023 को जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है। जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प, रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुनः 25 सितंबर, 2023 को भी जिला नियोजनालय, बेतिया के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस प्रा0 लि0 द्वारा विभिन्न पद पर कार्य करने हेतु इच्छुक कुल-200 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह बेहतर मानदेय प्रदान किया जायेगा। कार्यक्षेत्र पश्चिम एवं पूर्वी चम्पारण जिला होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला नियोजनालय में दूरभाष संख्या-06254-295737 पर हेल्प सेन्टर बनाया गया है। अभ्यर्थी विशेष जानकारी के लिए हेल्प सेन्टर पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here