



बेतिया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंर्तगत बैरिया प्रखण्ड के मलाही बलुआ पंचायत में नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्धघाटन जिला पदाधिकारी महोदय श्री दिनेश कुमार राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री सुजीत बरनवाल सहित प्रखण्ड एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों के साथ जन-प्रतिनिधि एवं समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
उप विकास आयुक्त ने पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन कार्य को सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु पंचायत प्रतिनिधियों को लगातार अनुश्रवण एवं कर्मियों को सहयोग करने की बात कही। साथ ही गाँवो को स्वच्छ एवं समृद्ध बनाने एवं स्वच्छता शुल्क संग्रह हेतु समुदाय को जागरूक करने हेतु सूचना शिक्षा एवं संचार गतिविधियों को आयोजन करने का भी बात कही। इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।










