फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र छत्तर गांव में दो पक्षों में हुई जम कर मारपिट तीन लोग बुरी तरह हुए जख्मी।

0
65



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के छत्तर गांव में दो पक्षों में किसी बातों को शुक्रवार को संध्या करीबन लगभग पांच बजे तु तु मैं मैं हो गया इसी बिच एक पक्ष के तेतर यादव ,सुमन यादव,रुदो यादव,रमेश कुमार,सनी कुमार ,राजेश यादव,दिल खुश कुमार,शशि यादव, दुर्गेश राय सभी लोगों के द्वारा अपने अपने हाथों में लाठीइ डंडे ,एवं लोहे का रंग लेकर आया और गाली गलोज करते हुए प्रदुमन राय,शांकरी राय ,सुलेखा देवी सहीत अन्य लोगों पर भला करते हुए जख्मी कर दिया गया इस बात की जानकारी जख्मी प्रदुमन राय ने देते हुए बताया इन्होंने यह भी बताया की विबाद के बाद हमलोग अपने घर के पास खलीहान पर बैठे थे की इसी बिच उक्त लोगों के द्वारा हम सभी सदस्यों पर हमला करते हुए लाठी डंडे लोहे के रंग से मारपिट करते हुए लहुलुहान कर दिया जख्मी हालत में सभी लोग फुल्लीडुमर थाना पहुंचे और न्याय को लेकर गुहार लगाया गया थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार के द्वारा सभी जख्मियों को इलाज कराने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर भेजा गया इलाज कराने के बाद जख्मी प्रदुमन राय के द्वारा फुल्लीडुमर थाना में एक लिखित आवेदन देते हुए आधा दर्जन से उपर लोगों को नाम जद करते हुए थाना अध्यक्ष से न्याय को लेकर गुहार लगाया गया है इस संबंध में थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार से जानकारी के अनुसार बताया गया है कि एक पक्ष जख्मी प्रदुमन राय के ओर से आवेदन मिला है जिसमें आधा दर्जनों से उपर लोगों को नाम जद किया गया है जांचों उपरांत निश्चित तौर पर कार्यवाही करते हुए आगे की कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here