नव वर्ष की तैयारी जोरों पर, पहुंचेंगे लाखों की संख्या में सैलानी।

0
126



Spread the love

होटलों की 8 जनवरी तक हो चुकी है बुकिंग, नेपाल के होटल में भी नो रूम

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- नव वर्ष पर सैलानियों के स्वागत के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अपने पूरे रंग में रंग चुका है। प्रकृति की गोद में बसे वाल्मीकिनगर की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए वन विभाग जुटा है। होटल वाल्मीकि विहार, सहित वाल्मीकि नगर की निजी होटलों की बुकिंग अगले 8 जनवरी तक फुल है।वाल्मीकिनगर के होटल में कमरा खाली नहीं होने के कारण बहुत से पर्यटक नेपाल के तरफ अपना रुख करने लगे हैं। इससे होटल व्यवसायियों को काफी फायदा पहुंच रहा है। वन विभाग के तरफ से पिकनिक स्थलों को चिन्हित कर उनका साफ सफाई करा पर्यटकों को जंगल के बाह्य क्षेत्र में ही वन भोज मनाने की दिशा निर्देश दिया गया है। 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक वन क्षेत्र में प्लास्टिक, ज्वलनशील पदार्थ सहित ध्वनि यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

वन कर्मियों के साथ सुरक्षाकर्मी करेंगे वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा

नव वर्ष में वन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए भी वन प्रशासन सतर्क हो चुका है। इसके लिए सभी वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। वनकर्मी सीमा सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ वन संपदा एवं वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु 24 घंटे जंगल के अंदर गस्ती में शामिल रहेंगे। नव वर्ष पर वन अपराधियों की गतिविधि बढ़ जाती है जिससे वन्य जीवन पर खतरा रहता है। इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके अतिरिक्त पर्यटकों के स्वागत एवं सुविधा मुहैया कराने को लेकर वन प्रशासन तैयार है।

पर्यटकों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

नया साल मनाने के लिए वाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटकों के स्वागतार्थ वीटीआर सज धज कर तैयार हो चुका है। इसके लिए वन प्रशासन व पुलिस प्रशासन के तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि नए साल में आने वाले पर्यटक शांतिपूर्ण माहौल में नव वर्ष मनाए, शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नए साल के दिन पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में प्रत्येक पिकनिक स्थलों पर निगरानी करेंगे। शराब तस्करों एवं शराब पीने वालों के ऊपर विशेष नजर रखी जाएगी। महिला एवं पुरुष जवान भीड़भाड़ इलाकों में हमेशा गश्ती करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here