



बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख नंदकिशोर यादव को एससी-एसटी एक्ट के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई थाना कांड संख्या 278/2025 के तहत की गई है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने यह कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, मामला भू-विवाद से जुड़ा है। इस संबंध में गुदरा निवासी विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र धनंजय कुमार ने आवेदन देकर आरोप लगाया है कि नंदकिशोर यादव ने गलत और जाली दस्तावेजों का सहारा लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया गया है।

आवेदक की शिकायत पर एससी-एसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तकनीकी व गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नंदकिशोर यादव को पूर्वी चंपारण जिले के न्यू गोपालपुर, राजा बाजार (मोतिहारी) क्षेत्र से हिरासत में लिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है ।










