



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। विगत कयी दिनों से दिसंबर माह में काफी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है इस परिस्थितियों में हृदय रोग से ग्रसित रोगी व ब्लड प्रेशर से ग्रसित रोगी को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के अभिभावकों को भी यह सलाह दीया गया है की खासकर अपने अपने छोटे छोटे बच्चों को भी घर से बाहन नहीं निकलने दे ।इस समय में नार्मल पानी अधिक सेवन करें।विशेश जरुरत पड़ने पर ही बाहर निकलें तो शरीर को काफी गरमिला वत्र से ढक कर बाहर निकलें डाक्टर संजीव कुमार सिंह ने यह भी बताया की अचानक मौसम परिवर्तन हो जाने से मौसमी बुखार का प्रकोप बढ़ गया है इसके साथ ही इस ठंड के बड जाने से सर्दी ,खांसी , ब्लड प्रेशर,साथ ही जोड़ों के दर्द बाले मरीज भी काफी संख्या में इलाज कराने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में आ रहे हैं ।इस दौरान डाक्टर संजीव के द्वारा मरीजों को उचित सलाह देते हुए बताया गया है कि यह मौसमी ग्रसित बिमारी है इसका सबसे बेहतर इलाज ठंड से काफी परहेज और आग का सेवन करें ऐसे रोगी के लिए अस्पताल में समुचित इलाज की पूर्ण व्यवस्था है , वहीं इस दौरान हर चौक चौराहों पर अलाव जलाने की भी सलाह दिया गया ताकी वेसे लोग जो आवश्यक कार्य को लेकर बाजार गये है आग का सेवन करते हुए ठंड से बचाव कर सकें।










