



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर :- गुप्त सूचना के आधार पर वाल्मीकिनगर पुलिस ने एक ठेला वाहन को जब्त किया है। जिस पर 40 बोरा बालू लदा था। जब्त वाहन पर खनन विभाग एवं बीएनएस के सुसंगत धाराओं के तहत मामले में कार्रवाई की गयी है। जानकारी के अनुसार वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर को अवैध बालू परिवहन की गुप्त सूचना मिली थी। जांच क्रम में अवैध तरीके से बालू लदे ठेला वाहन को जब्त कर थाना लाया गया। मामले में उक्त वाहन पर अवैध खनन परिवहन नियमों के सुसंगत धाराओं के तहत मामले में वाहन चालक नया टोला भरिहानी निवासी उपेंद्र चौरसिया पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के दौरान ठेला चालक द्वारा मौके पर बालू से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त बालू लदे ठेला पर अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन निरीक्षक रितिक कुमार श्रीवास्तव को पुलिस द्वारा सूचित किया गया। इस बाबत खान निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान ठेले पर अवैध रूप से बालू लदी पाई गई, जिसे ठेला चालक उपेंद्र चौरसिया अवैध रूप से परिवहन कर रहा था। चालक को मौके पर हिरासत में लेकर थाना लाया गया और उसके खिलाफ खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।










