भुतनाथ मंदिर के समीप लोहागढ़ नदी में बने पुल पर संबेदक के द्वारा काफी छररी,बालू रख देने से हो रहा है दुर्घटना, विभाग है लापरवाह।

0
101



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत खेसर मुख्य सड़क से गुजरने वाली सड़क जो विश्वकर्मा टोला ,खासाधोल,सत्तीघाट,बेलडिहा गांव से गुजरते हुए सड़क बांका बेलहर मुख सड़क बेलडिहा मोड़ पर मिलती है इसी बिच भुतनाथ शिव मंदिर के समीप लोहागढ़ नदी में बने पुल पर रोड निर्माण के दौरान कयी माह पूर्व से काफी बालू और छररी रख देने के कार्न पुल के करीबन तीन भाग से उपर अतिक्रमण हो जाने के कारन याता यात सुविधा में काफी परेशानियों चालकों को उठाना पड़ रहा है स्थानीय ग्रामीण विश्वकर्मा टोला ,खासाधोला,सत्तीघाट के अभी मन्नु शर्मा,बबलू शर्मा,अरुण शर्मा ,नयन शर्मा,जोगेन्दर रजक ,मनटुन रजक ,दिलीप मंडल ,इसके अलावे भी इस रोड से गुजरने बाले दर्जनों लोगों के द्वारा संबेदक की मनमानी और पर निर्माण विभाग के कनीय अभियंता, कार्य पालक अभियंता की ला प्रवासी के कारन प्रतिदिन मोटरसाइकिल चालक , साइकिल चालक ,टोटो ,कमी बार दुर्घटना हो चुका है।फिर भी संबेदक के द्वारा नहीं हटाया जा रहा है इससे ग्रामीण काफी गुस्से में है।इस संबंध में जब पर निर्माण विभाग के कनीय अभियंता राज राम कुमार और कार्यपालक अभियंता मोहम्मद सैनूल को दिए गए जानकारी पर बताया गया की लोहागढ़ नदी पर बने पुल पर ढेर सारे छररी और बालू का में कर दिया गया है और याता यात सुविधा में आम आबाम के साथ साथ साइकिल, मोटरसाइकिल,के अलावे छोटी बड़ी बाभन को आने जाने में काफी परेसानी हो रही है तो निश्चित रुप में दो तीन रोज के अंतर्गत पुल पर से सारे मेटेरीयल को हटाया जायेगा जिससे आम लोगों के सुविधा में किसी प्रकार की कठिनाइयां नहीं हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here