बि डी ओ के द्वारा पंचायत सचिव और आबास सहायक के साथ की बैठक दिए गए कई आवश्यक निर्देश

0
91



Spread the love

 

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।

बिहार/बांका। बि डी ओ अमीत प्रताप सिंह फुल्लीडुमर द्वारा सोमवार को अपने कार्यालय में पंचायत सचिव,आभास सहायक के साथ बैठक करते हुए प्रधानमंत्री अबास योजना से संबंधित समिक्षातमक बैठक करते हुए निर्देश दिया गया की जो आभास लाभुक जो प्रथम किस्त लेते हुए कार्य का शुभारंभ नहीं किया गया है वहीं द्वितीय किस्त लिए हुए लाभूक कार्य को आंखों नहीं बड़ा रहे हैं समय सिमा के अंदर कार्य को पूरा नहीं करते हैं वैसे लाभुकों प्रमथ रुप में सफेद शोपीस कार्यालय के द्वारा भेजा जाना है साथ ही 15 दिनों के बाद दुसरा लाल शोपीस भेजते हुए प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों से रासी वापस की मांग की जायगी वहीं दुसरी किस्त प्राप्त लाभुकों को लिए गए रासी के विरुद्ध कार्य को शीघ्र आगे बढ़ाने का शक्त निर्देश दिया जायागा इसके बाबजूद भी अगर आदेश का पालन नहीं करता है तो कानुनी कार्यवाही करते हुए हर हाल में रासी वापस लेते हुए दुसरे लाभुकों को रासी दिया जायगा इस तरह के 16 लाभुक है जिसपर कार्यवाही की जायगी ।साथ ही पंचायत सचिव को परिवारिक लाभ योजनाओं के तहत निर्देश दिया गया की वेसे लाभुक जो विधवा पेंशन,बृधा पेनशन, लक्ष्मीबाई पेंशन, दिव्यांग पेंशन,समाजीक सुरक्षा पेंशन,का पात्रता रखता है और वह लाभ से वंचित हो रहा है तो वे से लाभुकों का सुची तौयार उन्हें लाभ दिलाने को लेकर हर संभव प्रयास किया जाय या किसी कारन बस किसी गड़बड़ी के कारान लाभ से बंचित हो रहा है तो शीघ्र जानकारी प्राप्त करते हुए लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाय बैठक में सभी कार्यालय कर्मी को यह भी निर्देश दिया गया की सरकार के गाइड लाइन के अनुसार साढ़े दस बजे तक हर हाल में कार्यालय पहुंचे और अपना अपना उपस्थित दर्ज करें और पांच बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहे समय सिमा का ख्याल नहीं रखने पर वे से कर्मी हो या पदा धिकारी पर कार्य वहीं होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here