



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर के मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी अनवर कलीम के द्वारा अपने पंचायत रोजगार सेवक,पी टी ए ,कनीय अभियंता के साथ बैठ करते हुए पुराने लंबित योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा अधुरे पड़े कार्य को शीघ्र पुरा करने का भी निर्देश दिया गया साथ ही जाव कार्ड धारियों का केवाइसी पुरा करने ,को लेकर 15 दिसंबर तक समय सिमा दिया गया है , योजनाओं का शुभारंभ करने पूर्व स्थल का जीरो टेक करना सुनिश्चित करने को कहा गया , लंबित योजनाओं की बकाया रासी को माफी पुस्तिका में दर्ज़ करते हुए भुगतान करने को लेकर भी कहा गया है ।










