



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। जद यू के विहार विधान परिषद सदस्य संजय सिंह अपने अभिबावक तुल्य नेता के आदेश को पालन करते हुए प्रथम चरन से लेकर द्वितीय चरण के विहार विधान सभा चुनाव को लेकर हर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी के प्रचार प्रसार में अपना अहम भुमिका निभा रहे हैं और क्षत्रिय समाज से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने को लेकर कपिल कर रहे हैं इसी दौरान 6 नवंबर 2025 गुरुवार को अपने काफी समर्थकों के साथ अमरपुर विधानसभा होते हुए बेलहर विधानसभा के तेलिया , राजबाड़ा,गादी राता ,बोलना ,धर्मराही, तेलडीहा,बनगामा,काफी डीह आदी अन्य क्षत्रीय समाज के गांव में पहुंच कर एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव के क्रम संख्या दो के तीर चुनाव चिन्ह प्रदान ई भी एम पर बटन दबाकर वोट करने का अपील किया गया है हर गांव में संबोधन में विहार सरकार के विकास के क्रमवार उपलब्धी को गिनाते हुए और पूर्व के जंगलराज सरकार के सासन काल के काले करतुतो को विस्तार से चर्चा करते हुए कहा की विकास के नाम पर अपहरन उधोग,पिरोती उद्योग, न बिजली की व्यवस्था,ना शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, ना सड़क ,ना शिक्षा ना स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था,था संध्या होते ही लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे अब किसका अपहरन हो जायेगा।

एनडीए के सरकार में विहार का जो विकास नितिश और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास हुआ है वह विहार की मतदाता मालिकों से छुपा नहीं है 24 नवंबर 2005 से विहार का जो विकास हर क्षेत्रों में हुआ है वह निश्चित तौर पर काफिले तारीफ है बताया की पहले बिजली की खपत 700 मेगावाट था 24 घंटे में दो घंटा भी बिजली मिलना मुश्किल था लेकीन अभी 8000 मेगावाट बिजली खपत होने के बाबजूद भी 24 घंटे में 22 घंटा बिजली की आपूर्ति सही तरीके से हो रहा है ।सड़को का जाल बिछाया जा रहा है इसके साथ ही अन्य विकास मुद्दों को लोगों के बिच रखते हुए मनोज यादव के तीर निशान पर वोट देने को कहा इनके द्वारा बेलहर विधानसभा के बहोरना गांव में एक छोटी सभा को संबोधित करते हुए कहा की फुल्लीडुमर प्रखंड के राता पंचायत के गादी राता गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह ने राजद से नाता तोड़ते हुए विधान परिषद सदस्य संजय सिंह के नेतृत्व में जद यू के दामन को थामते हुए एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव को अपना वोट देने की बात को स्वीकार किया गया है इस मोटे पर समिति सदस्य गौरव सिंह , प्रमुख गौतम प्रकाश, अबरेनदर राउत ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानन्द तांती , तारानंद सिंह , अरविंद सिंह , रामचन्द्र सिंह निर्मल सिंह ,जगत भारती, जदयू के पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह वार्ड सदस्य कुमार निरज, अनुराग सत्यम टन टन सिंह डाक्टर अनिल कुमार सिंह डाक्टर कुमार सौरभ, भाजपा नेता सह बिस सूत्री सदस्य कुणाल भगत इसके साथ ही दर्जनों एनडीए कार्य कर्ता साथ थे।










