



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने को लेकर उद्देश्य से वाल्मीकि आश्रम एवं चकदहवा के रास्ते नेपाल आने जाने वाले संदिग्ध लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। साथ ही जवान सीमा पर गहन चौकसी के साथ गश्त लगाने, अपराधी तत्वों पर पैनी निगाहें रखे हुये है।आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस एवं एसएसबी के द्वारा इन्डो – नेपाल सीमा गंडक बराज पर चौकसी बढ़ा दी गई है। चेकपोस्ट पर सभी आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवान अलर्ट मोड में हैं। राष्ट्रविरोधी तत्वों पर एसएसबी की पैनी नजर है। बॉर्डर पर 24 घंटे एसएसबी जवान पहरेदारी कर रहे हैं। चेकपोस्ट पर सीसीटीवी व नाइट विजन से निगरानी हो रही है। नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों को अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चौकसी बढ़ा दी है। नेपाल के आर्म्स पुलिस फोर्स व अन्य सुरक्षा बलों के साथ सामंजस्य स्थापित कर बॉर्डर पर साझा गश्त की जा रही है। दोनों देशों के अधिकारी सीमा पर शांति और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं।










