



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र शलैया गांव में 21 अक्टूबर 25 मंगलवार को दिन के करीबन लगभग चार बजे 14 वर्षीय नाबालिक लड़की राजनंदनी कुमारी पिता भूदेव दास ने गले में। दुपट्टे सेफांसी लगाकर घर के कमरे में झुल कर आत्म हत्या कर दी ग्रामीण सुत्रो के द्वारा दिए जानकारी के अनुसार राजनंदनी मूलरुप से बांका थाना क्षेत्र के गोनलबाडरी की रहने वाली थी जो फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र शलैया गांव में अपने मामा बबलू कुमार दास के घर कयी बरसों से रह रही थी नाना और नानी भी गुजर चुके हैं घटना के दिन राजनंदनी शलैया गांव में दो छोटे छोटे बच्चों के साथ अकेली थी मामा अपने बीमार पत्नी को इलाज कराने देवघर असफल चला गया था घटना की सुचना सुत्रो के द्वारा फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार मिलते ही आंखे द्वारा अमरपुर पुलिस निरीक्षक रमाशंकर सिंह को भी देने का काम किया गया साथ ही फोरेंसिक विभाग के टीम को भी सुचना देने का काम थाना अध्यक्ष के द्वारा किया गया इसके साथ ही गुलशन-गुलशन कुमार अपने सहायक थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत,मनीष कुमार सिंह,के साथ साथ पुलिस जबान को लेते हुए घटना स्थल पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में ले लिया गया कुछ ही देर बाद पुलिस निरीक्षक अमरपुर एवं फोरेंसिक टिम भी घटना स्थल पर पहुंचे और नियमानुसार कागजी प्रक्रिया करते हुए लाश को पोस्ट मार्टम के लिए बांका शदर अस्पताल भेज दिया गया है थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया की घटना का सच्चाई अभी पता नहीं चल रहा है परीजनो के आने के बाद पुछ ताज के दौरान ही घटना की सच्चाई का खुलासा हो सकता है।










