राशन डीलर की मनमानी पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, डीएम के आदेश पर एम . ओ ने किया जांच।।

0
275



Spread the love

बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड के सेनुअरिया पंचायत में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सुरेंद्र राम के खिलाफ दर्जनों राशन उपभोक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं का आरोप है कि सुरेंद्र राम वर्षों से अंत्योदय कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा से कम राशन दे रहे हैं। कार्डधारकों को 35 किलो राशन मिलना चाहिए, लेकिन अक्सर उन्हें केवल 13 से 20 किलो ही दिया जाता है। इस गंभीर अनियमितता की शिकायत जब जिला प्रशासन तक पहुंची तो जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मझौलिया के आपूर्ति पदाधिकारी (एम.ओ) जय प्रकाश मौर्य को जांच का आदेश दिया। जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे और उपभोक्ताओं से विस्तार से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि दुकानदार सुरेंद्र राम द्वारा लगातार कम राशन वितरण किया जाता है और विरोध करने पर उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। उपभोक्ता घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, फिर भी उन्हें पूरा अनाज नहीं मिल पाता।

साथ ही, दुकान पर समय से न खुलना और तौल में गड़बड़ी जैसी समस्याएं भी आम हो गई हैं। उपभोक्ताओं में योगेंद्र राम, शिवनाथ राम ,बिहारी राम, वीरेंद्र राम, जमदार राम, सुशीला देवी ,मीना देवी ,संजु कुमारी, प्रकाश राम, शोभा देवी, राजू राम, बच्ची देवी ,नथुनी महतो, शिवसागर महतो, पुनदेव महतो, रीता देवी, कोदई महतो, मुन्नीलाल महतो , ललिता देवी, जादू लाल राम ,टुनटुन राम ,कपिलदेव महतो, पारस महतो ,भिखारी राम आदि शामिल थे । एम.ओ जय प्रकाश मौर्य ने कहा कि मौके पर मिली शिकायतों की जांच की जा रही है और इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम से जन वितरण प्रणाली की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे हैं। स्थानीय जनता ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट दुकानदारों पर त्वरित कार्रवाई हो और राशन वितरण की व्यवस्था को पारदर्शी व जवाबदेह बनाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here