प्रखंड सभागार फुल्लीडुमर में सोमवार को किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन ।

0
153



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड सभागार फुल्लीडुमर में सोमवार कौ कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अधिकरण आत्मा द्वारा खरीफ फसल को लेकर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जीसका उद्घाटन संयुक्त रुप से बि डी ओ कृष्णा कुमार, प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश, उप परियोजना निदेशक आत्मा नीतीश भारती सहायक निदेशक सह विपन्न दिलीप कुमार सिंह के द्वारा किया गया । किसान गोष्ठी को प्रमुख गौतम प्रकाश द्वारा संबोधित करते हुए बीज वितरक डीलर के विरुद्ध जमकर भड़ास निकालते हुए जिला से लेकर प्रखंड के पदाधिकारी से स समय विज सिमरन कराने के साथ साथ बिताया के द्वारा किसानों के साथ सही और अच्छा व्यवहार करने पर भी प्रकाश डाला गया अगर ऐसा नहि होता है तो आगामी पंचायत समिति के बैठक में इसका जोर दार असांज उठाया जायगा और विज सार्थक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने पर भी बल दिया जायगा क्योंकी किसानों के द्वारा भी कयी वार विज बितरक के सिकायत सुनने को मिला है।

इस दौरान परियोजना निदेशक द्वारा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य,किसान प्रशिक्षण,आई सी आर प्रशिक्षण , किसानों को मिलने वाले विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण से रुची रखने वाले किसानों को एटीएम एवं बि की एम से सम्पर्क करने , सब्जी एवं फल के लिए प्रशिक्षण की जानकारी विस्तार पूर्वक देने का कार्य किया गया। वहीं विपणन दिलीप कुमार सिंह के द्वारा मिट्टी जांच उन्नत बिज,मृदा स्वास्थ्य कार्ड, विभिन्न पौधों से मिलने वाले पोषक तत्व,फसल को बाजार में बिक्री करने , सूक्ष्म पोषक तत्व के महत्व एवं क़ृषि कार्य , पी एस बी ,फसल सुखने वाले लोगों के बारे में टायकोडर्मा भि आर सी डी के उपयोग ,विज उपचारित सहीत विभिन्न फसलों में होने वाले रोग जनित के बारे में गोष्ठी में उपस्थित किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी देने का कार्य किया गया आज के इस गोष्ठी में मुख्य रूप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी रुचि भारतीय , क़ृषि समन्वयक जियाउल मुस्तफा , अविनाश भारती , नरेंद्र सिंह , प्रखंड तकनिकी सहायक मयंक कुमार ,संदीप कुमार सहीत प्रखंड के सभी पंचायत के किसान सलाहकार के साथ ही साथ प्रखंड के सभी पंचायत के काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here