पूर्व विधायक रामदेव यादव के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ किया सघन दौरा।

0
359



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। पूर्व विधायक रामदेव यादव द्वारा रविवार को फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत पथडडा,बेला , डिम ई ,मानीक पथडडा,बरनी ,साथ ही एक दर्जन से ऊपर गांवो का दौरा जनसमर्थन मांगा इस दौरान पूर्व विधायक ने तेजस्वी यादव के द्वारा किए गए कयी लाभकारी योजनाएं का की गयी घोषना के बारे में आम लोगों के बिच चर्चा करने का काम किया गया इस दौरान पूर्व विधायक का हर गांवों में जोश क्रोस के साथ फुल माला के साथ स्वागत भी करते हुए लालू यादव जिन्दा बाद तेजस्वी यादव जिन्दा बाद नारा लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कार्य कर्ता द्वारा इस बार जीत दर्ज पक्की कराने को लेकर विश्वास दिलाया इस मोके पर पूर्व विधायक रामदेव यादव के साथ प्रखंड अध्यक्ष धननंजय मंडल, बेलहर अध्यक्ष मनोज यादव, उमाशंकर राय, राहुल कुमार जयद्रथ यादव , शैलेन्द्र यादव , मुखिया संतोष कुमार , अमरेन्द्र राय , परमानंद यादव , रामेश्वर पंजीयारा, शंकर यादव ,राम प्रवेश राय राकेश यादव मनीष यादव ,आदी लोग साथ चल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here