




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह के अध्यक्षता में स्वास्थ्य नारी सशक्त अभियान कार्यक्रम के तहत एच पी भी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने बाली टीकाकरण का कार्य क्रम शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय खेसर एवं राजकीय कृत मध्य विद्यालय समता में एच पी भी टीकाकरण अभियान चलाया गया जहां आदर्श मध्य विद्यालय खेसर में 09 से 14 वर्ष के 46 बच्चियों को यह टीकाकरण किया गया जब की मध्य विद्यालय समता में इस टीकाकरण अभियान के तहत 54 बच्चियों को एच पी भी टीकाकरण भैकसिंन देने का कार्य किया गया इस बात की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह के द्वारा देने का कार्य किया गया है।
इन्होंने यह भी बताया की इस टीकाकरण अभियान में सफल संचालन हेतु डबलु एच ओ डाक्टर राकेश कुमार , डब्लु एच ओ मुनीटर योगेन्द्र पंडित , प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक रोहित कुमार, ए एन एम रेखा सिंन्हा ,आरती कुमारी, ज्योती लता ,आशा फैसिलिटेटर रीता देवी साथ ही अपने अपने क्षेत्र में पड़ने वाली सभी आशा कार्यकर्ताओं ने भी काफी इस अभियान में भागीदारी निभाई ।इस संबंध में डाक्टर संजीव कुमार सिंह से एच पी भी टीकाकरण के लाभ से जानकारी लेने पर बताया गया की ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV)एक वायरस है जो क ई प्रकार के कैंसर से बचाने का काम यह टीकाकरण करता है विशेष रूप से यह बच्चे दानी पर विशेष प्रभाव डालता है इसी लिए इस टीका करने को 09 वर्ष से 14 वर्ष के बचचीयो को देने का कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है यह टीका सुरक्षीत और प्रभावी है इसे लेने से बच्चे दानी के मुंह के कैंसर की संभावना को काफी हद तक कम किया जा सकता है यह टीकाकरण निह शुक्ल दिया जा रहा है।