




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के बेरसिया गांव निवासी 45 वर्षिय राम कुमार यादव पिता कमलेश्वरी यादव अपने मधेसी के चारा को लेकर बेरसिया बहियार में घास काटने को लेकर गया हुआ था इसी दौरान अचानक जोरों के गढ़ गडाहट के साथ वारिस और आकासीय बिजली गिरने से राम कुमार यादव काफी जख्मी हो गया घटना की जानकारी परीजनो को मिलते ही परीजनो एवं गांव के अन्य लोगों के द्वारा राम कुमार यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में उपचार हेतु लाया गया चिकित्साको के द्वारा उपचार के दौरान मृत घोसीत कर दिया गया।
घटना की जानकारी फुल्लीडुमर थाना के अध्यक्ष गुलशन कुमार के साथ साथ अंचलाधिकारी मनोज कुमार को भी सुभचिंतको के द्वारा देने का काम किया गया । थाना अध्यक्ष फुल्लीडुमर गुलशन कुमार दल-बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए घटना कि जान कारी लेते हुए कागज़ी प्रकृया करते हुए लाश को परीजादवनो एवं पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार के साथ पोस्ट मार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है।जानका के अनुसार मृतक को दो पुत्र दिलखुश यादव उम्र 20 वर्ष, संतोष कुमार यादव उम्र 18वर्ष एक पुत्री ब्यूटी कुमारी उम 19 वर्ष बताया गया वहीं मृतक की पत्नी दुलो देवी के साथ साथ अन्य लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है ।इस इस घटना को लेकर जन प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ता के अलावेरिसते दारो ने काफी दुख व्यक्त किया है सांसद गिरीधारी यादव , विधायक मनोज यादव , पूर्व विधायक रामदेव यादव, प्रमुख गौतम प्रकाश, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कैथा पंचायत के मुखिया सह जद यू के राज्य परिषद सदस्य जनाव चंदन कुमार, सहीत जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक परीजनो को हर संभव मदद करने को लेकर सर कारी सुविधा उपलब्ध करने की भी बात कही गई है।