31 लीटर देसी महुआ शराब के साथ मोटरसाइकिल सहित कारोबारी गिरफ्तार।

0
217



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना की पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान के दौरान गुरुवार को थाना क्षेत्र के खेसर रामपुर मुख सड़क तेलिया मोड़ के पास से एक मोटरसाइकिल चालक पुलिस की वाहन देखते ही भागने लगा पुलीस के द्वारा शंका होने पर मोटरसाइकिल चालक का पिछा किया गया। कुछ ही दुरी पर चालक को धर दबोचा गया। जांच के दौरान एक सफेद रेंग के झोला में सफेद रंग के पोलोथीन में एक एक लीटर का बांधा हुआ 31 लीटर देशी महुआ शराब पाया गया।

पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए शराब कारोबारी को थाना लाया गया जहां पुछ ताछ के दौरान कारोंबारियो ने अपना गांव शंभुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महिसौथा निबाही धर्मेन्द्र दास बताया गया । वहीं पुलिस द्वारा जप्त की गयी मोटरसाइकिल जिसका पंजीयन संख्या बी आर 51 एफ 3671 बताया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरुद्ध मधनिषेध अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं के तहत एफीआई आर दर्ज करते हुए शुक्रवार को बांका न्यायालय भेज दिया जायगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here