




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत तक्कीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय अनिल शर्मा अपना जाती पेशा करने प्रतिदिन घर से निकल जाता था और साम होते ही अपना घर वापस आ जाया करता था। लेकिन विगत पांच रोज पूर्व जब अनिल शर्मा संध्या घर नहीं आया तो परीजनो ने मोबाइल से संपर्क स्थापित करने का भी बहुत प्रयास किया कोई सम्पर्क नहीं हो पाने के कारण मृतक के परीजनो द्वारा फुल्लीडुमर थाना में अनिल शर्मा के लापता हो जाने के संबंध में लिखीत आवेदन देते हुए स कुशल बरामद कर लेने को लेकर गुहार लगाई गयी। इधर परीजनो भी पता लगाने को लेकर सभी जगहों पर खोज बीन करने को लेकर भिड गए मंगलवार को समय करीबन चार बजे किसी के द्वारा सुचना मिली की ढोढरी जंगल में एक लाश है। जिससे काफी दुर्गन्ध आ रहा है सुचना पाते ही फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार अपने साथ सहायक थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल के साथ ढोढरी जंगल पहुंच गए थानाध्यक्ष द्वारा घटना की जानकारी एसडीपीओ बांका एस एफ एल को भी सुचना भी देने का काम किया गया था। घटना स्थल से सारी प्रक्रिया करते हुए लाश को अपने कब्जे में लेते हुए थाना परीसर लाया गया। उधर लाश को मिलते ही तक्कीपुर गांव में परीजनो के अलावे अन्य लोगों में शन शनी फैल गया। परीजनो में कनना रोहट भी शुरु हो गया
थानाध्यक्ष फुल्लीडुमर के द्वारा परीजनो से पुछ ताछ कर पता लगाने में जुटी हुई है। गुप्त सुचना से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति को शंका के आधार पर पुछ ताछ के लिए पुलिस के द्वारा गुप्त रुप में लाया गया है। जिसे पुलिस इस संबंध बताने से इंकार कर रहि है । पुलिस के जानकारी के अनुसार मृतक परीजनो के द्वारा ज्ञात या अज्ञात के विरुद्ध किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस के द्वारा घटना में लिप्त व्यक्तियों पर अडिग से कड़ी कार्रवाई करने की बात चर्चा में आ रही है।